भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट का आगाज उत्तर प्रदेश के कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में हो चुका है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी है। हालांकि इस मैच के शुरू होने से पहले एक ऐसी खबर आई जो कानपुर के फैंस का दिल तोड़ सकता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कानपुर में अब इंटरनेशनल मैच शायद ही हो पाएगा क्योंकि यहां आधुनिक सुविधाएं नहीं हैं। जिसके कारण टीम इंडिया के बड़े खिलाड़ी भी इस मैदान पर नहीं खेलना चाहते।
मैनेजमेंट ने जताई थी चिंता
जानकारी के अनुसार, भारतीय टीम मैनेजमेंट ने ग्रीन पार्क स्टेडियम पर चिंता जताई थी। भारतीय टीम लखनऊ में खेलना चाहती थी क्योंकि वहां की सुविधाएं काफी बेहतर हैं। रोटेशन के हिसाब से यूपीसीए को टेस्ट मैच आयोजित करने का मौका मिला था और चूंकि ग्रीन पार्क को टेस्ट मैच सेंटर का दर्जा मिला हुआ है इसीलिए इस मैदान पर ये मैच कराया गया।