बॉलीवुड : Saif Ali Khan ने राहुल गांधी को बताया ‘मेहनत’ कहा- ‘उन्होंने सब कुछ बदल दिया…’

बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान जूनियर एनटीआर के साथ अपनी फिल्म ‘देवरा: पार्ट 1’ का प्रमोशन करने में व्यस्त हैं। इसी क्रम में वह मुंबई में हो रहे इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने अपनी तेलुगू इंडस्ट्री में अपने डेब्यू के बारे में लोगों को बताया। साथ ही पॉलिटिकल मुद्दे पर भी बात की। उनसे इवेंट के दौरान पॉलिटिक्स से जुड़े सवाल भी किए गए। सैफ से पूछा गया कि उन्हें किस तरह के पॉलीटिशियन पसंद हैं, जिस पर उन्होंने जवाब दिया कि उन्हें मेहनती और सच्चे पॉलिटिशियन पसंद है। उनसे इस मुद्दे से ही जुड़ा एक और सवाल किया गया जिसमें देश के अलग-अलग नेताओं के नाम लेकर पूछा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अरविंद केजरीवाल, राहुल गांधी और भी बाकी सभी पॉलिटिशियन में से आपको कौन सबसे हिम्मतवाला पॉलिटिशियन लगता है, जो देश को आगे लेकर चल सकता है।

 

इसके जवाब में सैफ ने कहा कि, “मेरे हिसाब से सभी पॉलिटिशन हिम्मती हैं, लेकिन जो राहुल गांधी ने किया वो काफी प्रभावशाली था। एक वक्त था जब उनके किसी भी काम को लेकर या उनके किसी स्पीच को लेकर लोग उनकी डिसरिस्पेक्ट कर रहे थे। लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत की बदौलत पूरी स्थिति ही बदल दी। उन्होंने बहुत इंटरेस्टिग तरीके से कड़ी मेहनत की है।”

 

जब सैफ से उनके खुद के पॉलिटिक्स में एंट्री के बारे में सवाल किया गया तो, सैफ का कहना था कि मुझे पॉलिटिशियन नहीं बनना है। मुझे अगर किसी मुद्दे पर बात करनी होगी या अपनी राय सभी के सामने रखनी होगी तो उस परिस्थिति में मैं पॉलिटिशियन बनूंगा और फिर बोलूंगा, पर फिलहाल तो मैं पॉलिटिशियन नहीं बनना चाहता।

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget