बलिया : सरे आम बीच बाज़ार कपड़ा व्यापारी के साथ धोखाधड़ी, सोने की दो अंगूठी और 17 हज़ार नगद पर उच्चको ने किया हाथ साफ

सावधान हो जाए आपके साथ भी हो सकती है ऐसी घटना दरअसल फर्जी जांच एजेंसी की टीम बनकर ब्राउन शुगर की जांच करने शहर के व्यस्ततम इलाके में पहुंचे उच्चको ने टेक्सटाइल एजेंट (कपड़ा व्यापारी) को धोखे में लेकर एजेंट के बैग से 2 सोने की अंगूठी और 17 हज़ार रुपये नगद पर हाथ साफ कर मौके से फरार हो जाने का मामला है। घटना 25 सितम्बर की शाम साढ़े 7 बजे कोतवाली थाना अंतर्गत शहीद चौक की है। घटना को उस समय अंजाम दिया गया जब बाजार में पूरी तरह से चहल पहल थी जिस जगह पर उच्चको ने घटना को अंजाम दिया वहां एक पुलिस पिकेट भी मौजूद है जहां अक्सर कुछ पुलिसकर्मी मौजूद रहते है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी गयी।

 

पीड़ित टेक्सटाइल एजेंट ने बताया कि उच्चको द्वारा पहले मुझे बुलाया गया और कहा, यहां ब्राउन शुगर का कारोबार हो रहा है तुम अपना बैग दिखाओ। इतने में एक और व्यक्ति को बुला कर उसका बैग चेक किया और उसे जाने दिया। फिर हमारे उंगलियों से दो सोने की अंगूठी निकलवा कर मेरे बैग में रखवाया दिया। बैग चेक करते समय धोखे से बैग में रखें नगदी और अंगूठी को उड़ाया दिया। बताया मैं समझा कोई जांच हो रही होगी क्योंकि ऐसा अक्सर होता है। बताया उनके द्वारा बैग जांच के बाद मैंने अपना बैग चेक किया तो नगदी और अंगूठी गायब थे और वो वहां से फरार हो चुके थे।

 

खुले बाजार के बीच शाम लगभग 7:30 बजे 3 उच्चको द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया। टेक्सटाइल एजेंट ने तत्काल स्थानीय ओक्कडेनगंज पुलिस चौकी को घटना की सूचना दी। जिसके बाद सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गयी और घटना स्थल पर सीसीटीवी कैमरे की तलाश करने लगी लेकिन कोई सफलता नही मिली।

 

घटना वाले स्थान पर कहीं भी कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं दिखा। शहर की धड़कन कहे जाने वाली शहीद चौक पर प्रशासन द्वारा एक भी सीसीटीवी कैमरा नही लगवाया गया है। जबकि चौक से 6 मुख्य रास्ते निकलते है और शहर के व्यापार का सबसे बड़ा हब है। प्रशासन की उदासीनता और आए दिन हो रही ऐसी घटनाओं से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

 

रिपोर्ट : सत्येन्द्र सिंह

Web sitesi için Hava Tahmini widget