उत्तर प्रदेश : SSP से न्याय मांगने गई युवती की ई-रिक्शा में मौत, पुलिस पर लगा कार्रवाई नहीं करने का आरोप

मेरठ जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां SSP से न्याय की गुहार लगाकर लौट रही युवती की ई-रिक्शा में मौत हो जाने से हड़कंप मच गया है। परिजनों का कहना है कि शादी के बाद से बेटी की ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। कुछ दिन पहले बेटी को मारपीट कर तेजाब पिला दिया। अस्पताल से छुट्‌टी मिलने के बाद आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर मंगलवार को युवती परिजनों के साथ SSP से मिलने आई थी। लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर वे वापस ई -रिक्शा से घर लौट रहे थे। रास्ते में ई -रिक्शा पर ही बेटी ने दम तोड़ दिया। ये मामला ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र के माधवपुरम का है।

 

सरिता के पिता मजदूरी करते हैं। सरिता 4 भाई बहनों में सबसे छोटी थी।

 

इस मामले में एसपी सिटी मेरठ आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि अस्पताल में हमने मजिस्ट्रेट के बयान करा दिए थे। सरिता ने पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने से इनकार किया था। सरिता के भाई ने तहरीर दी तो रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। आरोपी पति धर्मेंद्र, जेठानी अनिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। जेठ समय सिंह की गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही है। मुकदमे में दहेज हत्या की धारा बढ़ाई जाएगी। शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है।

10°C
أمطار
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark