भिलाई-चरौदा निगम के स्वास्थ्य विभाग ने साइकिल रैली निकालकर दिया स्वच्छता ही सेवा का संदेशा निगम कमिश्नर डी एस राजपूत ने की साइकिल रैली की अगुवाई

स्वच्छत भारत मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत शासन से प्राप्त निर्देशो तथा जिला प्रशासन दुर्ग के मार्गदर्शन में नगर निगम भिलाई-चरौदा द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत विभिन्न आयोजन किये जा रहे है। जिनमें स्वच्छता और सफाई का संदेश देने वाले नुक्कड नाटकों का मंचन, वार्डो में कालोनी में नागरिको के साथ बैठक लेकर सफाई रखने और मोहल्ले में सफाई युक्त वातावरण रखने की अपील किया जाना शामिल है। इसी क्रम में निगम स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर के लोगो को सफाई और स्वच्छता का संदेश देने के उददेश्य से मंगलवार दिनांक 24-09-2024 को सुबह एक सायकल रैली का आयोजन किया गया। जिसकी अगुवाई निगम कमिश्नर डी एस राजपूत द्वारा की गयी।

 

निगम में कार्यरत समस्त सफाई मित्रों-स्वच्छता दीदी एवं सफाई कर्मचारियों के साथ सुबह निगम कार्यालय से साइकिल रैली की शुरूआत की गयी, जो सिरसा गेट चौक से गौरव पथ रोड होते हुए पुन कार्यालय के मुख्य द्वार पर समाप्त हुयी। स्वच्छ भारत मिशन में लोगो को प्रेरित किये जाने आज के कार्यक्रम को “स्वच्छता साइकलोथान” नाम दिया गया है। जिसमें एक तरफ जहां साइकिल रैली निकालकर लोगो में सफाई अभियान में आपना योगदान देने का आग्रह है तो वही दुसरी ओर अन्य वाहन के स्थान पर सायकल का प्रयोग करने से पर्यावरण का संरक्षण निहित है।

 

आज के साइकिल रैली कार्यक्रम में स्वच्छता निरीक्षक बीनू वर्मा, सफाई दरोगा कौशल तिवारी, सफाई दरोगा हरिश्चन्द्र जोशी, सहायक ग्रेड-03 येवेन्द्र वर्मा, सफाई सुपरवाईजर ताम्रध्वज साहू, रायटर चंद्रिका प्रसाद साहू समेत समस्त स्वास्थ्य विभाग का अमला “स्वच्छता साइकलोथान” साइकिल रैली में शामिल रहा।

16 Mar
61°F
17 Mar
64°F
18 Mar
71°F
19 Mar
76°F
20 Mar
54°F
21 Mar
59°F
22 Mar
70°F
16 Mar
61°F
17 Mar
64°F
18 Mar
71°F
19 Mar
76°F
20 Mar
54°F
21 Mar
59°F
22 Mar
70°F
Weather Data Source: weather for today Mississippi
Light
Dark