उत्तर प्रदेश : ग्राहकों पिला रहा था ‘यूरिन’ वाला जूस, पता चलने पर पब्लिक ने दुकानदारों को पीटा

गाजियाबाद जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें लोग जूस दुकानदार को जमकर पीटते नजर आ रहा है। आरोप ये है कि दुकानदार जूस में यूरिन मिलाकर लोगों को पिला रहा था। दुकानदार को पीटे जाने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकानदार को छुड़ाया। लेकिन पुलिस को दुकान के अंदर से प्लास्टिक की कैन में लगभग एक लीटर यूरिन मिली है। पुलिस ने दुकानदार आमिर और उसके एक नाबालिग साथी को गिरफ्तार कर लिया है।

 

लोगों ने जूस बेचने वाले आरोपियों को मौके से रंगे हाथ पकड़ लिया। उनकी पिटाई कर दी।

 

ये है पूरा मामला…

दरअसल, लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में इंदिरापुरी पुलिस चौकी के नजदीक ‘खुशी जूस एंड शेक’ नाम से दुकान है। शुक्रवार शाम कुछ लोग जूस पीने पहुंचे थे। आरोप है कि दुकानदार आमिर ने जूस बनाया और चुपके से उसमें यूरिन मिला रहा था। इसी दौरान लोगों की नजर पड़ गई और आमिर को पीटना शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद भीड़ ने आमिर और उसके एक साथी को पकड़ लिया और पीटना शुरू कर दिया। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान की तलाशी ली तो प्लास्टिक कैन रिकवर हुई। इसमें हल्के पीले रंग का तरल पदार्थ भरा हुआ था। लोगों का कहना था कि कैन के अंदर यूरिन है, जो जूस में मिलाया जाता था।

 

मामले में पुलिस ने दी क्या जानकारी ?

 

ACP भास्कर वर्मा ने बताया- लोगों ने सूचना दी थी कि एक व्यक्ति जूस में मानव मूत्र मिलाकर पिला रहा है।

मामले में जानकारी देते हुए ACP ने बताया कि आज जनता के द्वारा सूचना दी गई कि एक जूस दुकान के संचालकों द्वारा जूस में मानव मूत्र मिलाया जाता है। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर छानबीन की। दुकान से एक कैन से लगभग एक लीटर मानव मूत्र बरामद हुआ है। दुकानदारों से पूछा गया तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। दुकान संचालक आमिर समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में आगे की जांच की जा रही है।

19 Mar
63°F
20 Mar
41°F
21 Mar
51°F
22 Mar
53°F
23 Mar
48°F
24 Mar
54°F
25 Mar
45°F
19 Mar
63°F
20 Mar
41°F
21 Mar
51°F
22 Mar
53°F
23 Mar
48°F
24 Mar
54°F
25 Mar
45°F
Weather Data Source: weather in Kentucky
Light
Dark