हरियाणा : मोदी सरकार को लेकर विनेश फोगाट ने क्या झूठ बोला ? हरीश साल्वे के दावे ने खोली पोल

विनेश फोगाट ने हाल ही में भारत सरकार पर आरोप लगाया था कि पेरिस ओलंपिक में डिस्क्वालिफाई होने के बाद सरकार ने जान-बुझकर उनकी कोई मदद नहीं की साथ ही इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) की अध्यक्ष पीटी ऊषा उनके साथ सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए पहुंची थीं। उनके इस दावे को अब भारत के पूर्व सॉलिसिटर जनरल हरिश साल्वे ने गलत बताया है। कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) में विनेश का केस लड़ने वाले साल्वे ने हाल ही एक इंटरव्यू में दावा किया है कि इस मामले में भारत सरकार का किसी तरह का रोल नहीं था। क्योंकि IOA को सरकार से स्वतंत्र रहकर काम करना होता है। सरकार के दखल देते ही एसोसिएशन को बाहर कर दिया जाता है।

 

IOA ने CAS में चैलेंज

पेरिस में फाइनल मुकाबले से डिस्क्वालिफाई होने के बाद विनेश फोगाट के मामले IOA ने CAS में चैलेंज किया था। CAS ने इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी के फैसले को सही ठहराते हुए विनेश के खिलाफ फैसला दिया था। अब हरीश साल्वे ने दावा किया है कि IOA इस फैसले को स्विस कोर्ट में चैलेंज करना चाहता था। लेकिन खुद विनेश ने इससे इनकार कर दिया. साल्वे के इस दावे के बाद सनसनी मच गई है। विनेश पर झूठ बोलने का आरोप लग रहा है।

 

गौरतलब है कि हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। इस बीच हाल ही में विनेश फोगाट ने कांग्रेस पार्टी को जॉइन किया था। कांग्रेस ने उन्हें जुलाना विधानसभा से टिकट दिया है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget