उत्तर प्रदेश : मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ सिपाही पर गोली चलाने वाले आरोपी

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में शनिवार को खेरागढ़ में पुलिस सिपाही पर गोली चलाने वाले खनन माफिया के गुर्गों में शामिल दो अभियुक्तों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान एक आरोपी को पैर में गोली लगी है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि मुख्य अभियुक्त सत्यप्रकाश की पुलिस तलाश में जुटी है।

 

मुठभेड़ के बाद घटनास्थल पर पहुंचे एसीपी इमरान अहमद

 

जानकारी देते हुए एसीपी इमरान अहमद ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब चार-पांच बजे खेरागढ़ थाने को सूचना मिली कि 10 हजार रुपये का इनामी बदमाश प्रदीप उर्फ गंगे अपने भाई के साथ भागने की फिराक में है। पुलिस ने काली माता के मंदिर के पास दोनों की घेराबंदी की। घेराबंदी होते देख दोनों अभियु्क्तों ने पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस ने बचाव में जवाबी कार्रवाई की तो गोली अभियुक्त राजू के पैर में लगी। पुलिस ने राजू के भाई प्रदीप को भी गिरफ्तार किया। घायल अभियुक्त राजू को इलाज के लिए सीएचसी खेरागढ़ में भर्ती कराया गया है। दोनों अभियुक्त शनिवार की घटना में शामिल थे। पुलिस की पूछताछ में खेरागढ़ के सत्यप्रकाश का नाम सामने आया है। बताया गया है कि सत्यप्रकाश ने ही सिपाही पर गोली चलाई थी।

Web sitesi için Hava Tahmini widget