उत्तर प्रदेश : मायावती ने BJP-SP पर साधा निशाना, यूपी पुलिस के एनकाउंटर पर उठाए सवाल !

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सुल्तानपुर एनकाउंटर को लेकर भाजपा और सपा पर तंज सकते हुए कहा कि दोनों ही पार्टियां अपराध, अपराधियों और जाति पर अनावश्यक राजनीति कर रहे हैं, जबकि इन मुद्दों पर उनका रुख एक जैसा है। यूपी के सुलतानपुर जिले में एनकाउंटर की घटना के बाद से बीजेपी व सपा में कानून-व्यवस्था को लेकर आरोप-प्रत्यारोप लगाये जा रहे हैं तथा अपराध, अपराधी व जाति के नाम पर जबरदस्ती की राजनीति की जा रही है, जबकि इस मामले में ये दोनों चोर-चोर मौसेरे भाई जैसे हैं।

 

मायावती ने X पर लिखा कि बीजेपी की तरह सपा सरकार में भी तो कई गुणा ज्यादा कानून-व्यवस्था का बुरा हाल था। दलितों, अन्य पिछडे़ वर्गों, गरीबों व व्यापारियों आदि को सपा के गुण्डे, माफिया दिन-दहाड़े लूटते व मारते-पीटते थे, ये सब लोग भूले नहीं हैं। जबकि उत्तर प्रदेश में वास्तव में ‘क़ानून द्वारा क़ानून का राज’ बीएसपी के शासन में ही रहा है। जाति व धर्म के भेदभाव के बिना लोगों को न्याय दिया गया। कोई फर्जी एनकाउन्टर आदि भी नहीं हुये। अतः बीजेपी व सपा के कानूनी राज के नाटक से सभी सजग रहें।

Web sitesi için Hava Tahmini widget