उत्तर प्रदेश : सिपाही पत्नी को नहीं मिली ‘छुट्टी’ तो थाना प्रभारी से लड़ने लगा कांस्टेबल, हुआ सस्पेंड

बिजनौर जिले की पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल को अपनी सिपाही पत्नी को छुट्टी दिलाने के लिए थाना प्रभारी से भिड़ना पड़ गया। कांस्टेबल ने थाने के गेट पर ही प्रभारी निरीक्षक की गाड़ी रोक ली और पत्नी के लिए छुट्टी मांगते हुए कहा कि अगर छुट्टी नहीं दी तो पत्नी सुसाइड कर लेगी। जिस मामले में अब एसपी ने सिपाही को सस्पेंड कर दिया है।

 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बिजनौर की रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात सिपाही आशीष रुहिल की पीएनबी चेस्ट गार्द, नजीबाबाद में तैनाती है। उसकी पत्नी नांगल थाने में सिपाही के पद पर पोस्टेड है। कांस्टेबल की पत्नी छुट्टी मांग रही थी, लेकिन किसी वजह से थाना प्रभारी ने उसे छुट्टी नहीं दी। जब इसकी जानकारी कांस्टेबल आशीष रुहिल को हुई तो वह अपनी गार्द की ड्यूटी छोड़कर 3 सितंबर को नांगल थाने पहुंचा। थाना प्रभारी अपनी गाड़ी से कहीं जा रहे थे, तभी कांस्टेबल आशीष ने नांगल थाने के गेट पर ही उनकी गाड़ी रोक ली और अपनी सिपाही पत्नी के लिए छुट्टी की मांग करने लगा। कांस्टेबल ने कहा कि अगर उसकी पत्नी को छुट्टी नहीं मिली तो वह आत्महत्या कर लेगी।

 

इस मामले में जानकारी देते हुए एसपी अभिषेक ने बताया कि सिपाही गार्द कमांडर को गलत सूचना देकर और ड्यूटी छोड़कर नांगल थाने गया था। इस दौरान उसने अनुशासनहीनता दिखाते हुए माहौल खराब करने का कोशिश की। जिसे चलते यह कार्रवाई की गई है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget