क्रिकेट : शान मसूद से छिनी जा सकती है पाकिस्तानी टेस्ट टीम की कप्तानी ?

पाकिस्तान क्रिकेट टीम में एक बार फिर कप्तान को हटाने की तैयारी शुरु हो चुकी है। पाकिस्तानी मीडिया की मानें तो बाबर आजम के बाद टेस्ट कप्तान बने शान मसूद भी अब इस पद हटाए जा सकते है। जिनकी जगह मोहम्मद रिजवान टेस्ट कप्तान बन सकते हैं। शान मसूद की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम एक भी टेस्ट नहीं जीत पाई है। वो अबतक पांचों टेस्ट हारे हैं। ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद शान मसूद की अगुवाई में पाकिस्तानी टीम अपने ही घर पर बांग्लादेश से भी टेस्ट सीरीज हार गई।

 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीसीबी बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान को मिली हार से बेहद खफा है और इसलिए उसने अब मोहम्मद रिजवान को कप्तान बनाने का फैसला कर लिया है। वैसे सिर्फ टेस्ट ही नहीं मोहम्मद रिजवान वनडे, टी20 फॉर्मेट में भी पाकिस्तान के कप्तान बन सकते हैं।

 

बात अगर मोहम्मद रिजवान की बात करें तो मौजूदा पाकिस्तानी टीम में वो तीनों फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं। 32 साल के इस खिलाड़ी ने टेस्ट में 52 पारियों में 44.41 की औसत से 1910 रन बनाए हैं। वनडे में भी उनके नाम 40 से ज्यादा की औसत से 2088 रन हैं। टी20 में उनका बल्लेबाजी औसत 48 से ज्यादा है और वो 3313 रन बना चुके हैं।

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget