ग्रेटर नोएडा : बिना स्टीकर की कार को रोकने पर बवाल, निवासियों और AOA के बीच हुई मारपीट

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी आम्रपाली लेजर वैली के अध्यक्ष ने सोसाइटी के दो निवासियों पर आरोप लगाए है कि बिना स्टीकर के कार को सोसाइटी में प्रवेश करने से रोका गया। तो दोनों निवासियों ने जबरन कार को अंदर लाने की कोशिश की। इस दौरान सुरक्षा कर्मी और सुपरवाइजर के साथ बदतमीजी की। जब एओए अध्यक्ष सुपरवाइजर की सूचना पर मौके पर पहुंचे। तो उनके साथ भी गाली-गलौज और मारपीट की गई।

 

ये घटना सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके बाद एओए के अध्यक्ष की शिकायत पर थाना बिसरख पुलिस इस मामले में दो के खिलाफ कार्रवाई की है।

 

ये है पूरा मामला

आपको बता दें कि बिसरख थाना क्षेत्र के आम्रपाली लेजर वैली सोसाइटी में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए एओए ने सभी निवासियों की कार का स्टीकर जारी किया है। कुछ लोगों पर मेंटेनेंस बकाया है। उनको मेंटेनेंस चुकाने के बाद स्टीकर देना तय हुआ था। बिना स्टीकर की कार को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। इस बारे में सुरक्षाकर्मियों को भी निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में बीते दिन रविवार सुबह दो कार गेट पर पहुंची। एक कार पर स्टीकर नहीं लगा था। सुरक्षाकर्मी ने कार को रोक दिया। जिसके बाद विवाद हुआ। उन्होंने सुरक्षाकर्मी और सुपरवाइजर के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। गेट का बूम बेरियर तोड़ दिया।

 

इस मामले में पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और उनमें से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

15°C
صافي
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark