उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में आज शनिवार को बड़ा हादसा हुआ.. यहां MI-17 से छिटक कर.. केदारनाथ की पहाड़ियों में क्रिस्टल.. हेलीकॉप्टर गिर गया.. वहीं हेलीकॉप्टर गिरकर मंदाकिनी.. नदी में समा गया.. केदारनाथ धाम में पूर्व में लैंडिंग के दौरान क्रिस्टल हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था.. क्रिस्टल हेलीकॉप्टर गिरता देख लोगों में चीख-पुकार मच गई.. बताया जा रहा है कि इस क्षतिग्रस्त.. हेली के सभी जरूरी पार्ट पहले ही निकाल दिए गए थे.. हेलीकॉप्टर को ठीक करने के उद्देश से वायु सेना के MI-17 हेलिकॉप्टर की मदद से एयरलिफ्ट करके गौचर हवाई पट्टी पहुंचाया जा रहा था… इस दौरान MI-17 डिसबैलेंस होने लगा.. खतरे को भांपते हुए पायलट ने खाली स्थान देखते हुए हेली को घाटी में ड्रॉप कर दिया.. जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि…