दुर्ग : जिला पंचायत सीईओ द्वारा दी गई विभिन्न योजनाओं की जानकारियां

कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अश्वनी देवांगन द्वारा आज जिला पंचायत सभाकक्ष में जनपद सीईओ, परियोजना अधिकारियों को विभिन्न योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन की जानकारी दी गई। उन्होंने अधिकारियों को बताया कि पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना 2024 का प्राथमिक उद्देश्य सौर ऊर्जा का उपयोग करके घरों को सस्ती और टिकाऊ ऊर्जा प्रदान करना है।

 

इस पहल के माध्यम से सरकार पर्यावरण के अनुकूल ऊर्जा समाधानों को बढ़ावा देते हुए नागरिकों पर बिजली बिलों के वित्तीय बोझ को कम करने की योजना बना रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में यह अधिक से अधिक संख्या में योजना का लाभ व जागरूक करने कहा। साथ ही पीएम-सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के संबंध में छत पर सौर प्रणाली की स्थापना के माध्यम से 300 यूनिट तक मुक्त बिजली प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है। योजना के मापदंडों के अनुसार पंचायतों ग्रामीण परिवार में रूफ-टॉफ सोलर सिस्टम की स्थापना पर राशि 1000 प्रोत्साहन के रूप से प्रदान करने हेतु कहा गया। साथ ही अंत्योदय मिशन सर्वे हेतु घरों में लक्ष्य निर्धारित किया जाए।

 

उन्होंने निर्माण कार्य 15वें वित्त समग्र, जिला/जनपद पंचायत निधि के निर्माण कार्या को जनपद पंचायत स्तर में सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत द्वारा बैठक आयोजन कर पंचायत सचिव को निर्माण कार्य पूर्ण करने व योजना की अतिरिक्त कार्ययोजना तैयार करने कहा। पीएम सूर्य घर पोर्टल पर ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक रजिस्टेशन किया जाए।

 

स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत ग्रामीण स्तरों में कचरा का संग्रहण में सुधार आयी है। उन्हांेने ओडीएफ प्लस में व्यापक प्रचार-प्रसार करने कहा। ग्रामीण क्षेत्रों में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेट की दिशा में कार्य करने व स्वच्छग्राही को मानदेय संबंधित आवश्यक सुझाव दिये गये।

 

लखपति दीदी की दिशा में ग्रामीण क्षेत्रों में दीदीयों की आजीविका में वृद्धि करने के लिए कार्ययोजना तैयार करने कहा गया। लखपति दीदीयों को बैंक लिंकेज के आधार पर आजीविका वृद्धि हेतु प्रशिक्षण से जोड़ने कहा गया। ग्रामीण क्षेत्रों में खेल को प्रोत्साहन हेतु खेलकुद के संसाधन उपलब्ध कराने व बच्चों के उपयुक्त व्यवस्था करने कहा गया। साथ ही स्कूलों में आवश्यक संसाधन रख-रखाव व बच्चों को रूचि अनुसार खेल प्रसंकारण की जानकारी देने के निर्देशित किया। इस अवसर पर जनपद सीईओ और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget