बलौदा बाजार हिंसा मामले में पुलिस ने भिलाई नगर के कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जिसके बाद से छत्तीसगढ़ में राजनीतिक भूचाल आ गया है। इसके विरोध में आज दुर्ग में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ता के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया।वहीं गांधी पुतला के पास से रैली के माध्यम से कलेक्ट्रेट पहुंचकर एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
कांग्रेस ने बीजेपी के इस फैसले पर लगातार प्रदर्शन कर रही है। इसी कड़ी में विधायक देवेंद्र यादव को जेल भेजे जाने के बाद कांग्रेस ने पूरे छत्तीसगढ़ में एक दिवसीय धरना दिया। इस धरने में कांग्रेस के दिग्गज नेता सहित तमाम कार्यकर्ता भी शामिल हुए। तो वही दुर्ग जिले में भी कांग्रेस द्वारा बीजेपी सरकार के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया। जहां सभी ने विष्णु देव साय सरकार पर जमकर प्रहार की। तो वहीं कांग्रेस नेताओं ने सार सरकार को डरपोक तक कह दिया।
आपको बता दें की 10 जून को बलौदा बाजार में एक बड़ी भारी हिंसा हुई थी। जिसमें कलेक्टर कार्यालय और एसपी कार्यालय कार्यालय तक जला दिया गया था। जिसके बाद से ही अब तक 180 से ज्यादा लोगों को बलौदा बाजार पुलिस ने हिरासत में लिया है। तो वही देवेंद्र यादव का भी इसमें नाम आया था। कि वह भी हिंसा के वक्त वहां पहुंचे थे और उन्होंने भीड़ को सैया था।
हालांकि यह जांच का विषय है। फिलहाल कांग्रेस देवेंद्र यादव के पक्ष में लगातार प्रदर्शन कर रही है। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि 14-15 में को जैतखाम को जो क्षति पहुंचाई गई,सतनामी समाज ईस बात आहत हुआ और समाज के द्वारा सीबीआई जांच की मांग की गई। क्योंकि समाज पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं थे और उसी दिन बलोदा बाजार की घटना घटी और विष्णु देव साय सरकार अपने कार्यालय तक की सुरक्षा नहीं कर पाई और फिर इसके बाद लोगों को पकड़ने और प्रताड़ित करने का काम किया उल्टी सीधी धारा लगाकर जो लागू ही नहीं होती ऐसी धाराओं में सैकड़ो लोगों को जेल के अंदर ठूंस दिया गया।
देवेंद्र यादव केवल 10 मिनट के लिए गए थे। लेकिन उसकी गिरफ्तारी की गई हम आज भी पूछ रहे हैं कि विधायक ने किया क्या है। सरकार के पास कोई जवाब नहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कह रहे थे कि पुलिस बुलाई थी तो गई क्यों नहीं इसका मतलब यह है कि आप किसी को भी उठा लोग राजनीतिक विश्वास यह कार्रवाई की गई है यह दुर्भावना पूर्ण कार्यवाही है।