70वें नेशनल अवॉर्ड के विनर्स के नामों का ऐलान हो चुका है। इस साल हुई सेरेमनी में एक्टर पवन मल्होत्रा ने बड़ी जीत हासिल की है। लंबे वक्त से एक्टर को इस बात की निराशा थी कि उन्हें अपनी फिल्मों के लिए नेशनल अवॉर्ड जीतने को नहीं मिला है। अब उनकी ये शिकायत दूर हो गई है। पवन ने अपनी हरियाणवी फिल्म ‘फौजा’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का नेशनल अवॉर्ड जीत लिया है। इतना ही नहीं, कम बजट की फिल्म ‘फौजा’ को बनाने के लिए डायरेक्टर प्रमोद कुमार को बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी मिला है। साथ ही फिल्म के गाने ‘सलामी’ के लिए नौशाद सदर खान को बेस्ट लीरिक्स का नेशनल अवॉर्ड मिला है।
जून 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘फौजा’ की कहानी एक आम परिवार पर आधारित है, जिसकी हर पीढ़ी का एक सदस्य इंडियन आर्मी में जाता रहा है। फौजा उस शख्स को कहते हैं जो फौज में भर्ती नहीं हो पाया। फिल्म में पवन मल्होत्रा के किरदार के बाप, दादा परदादा और उनके पहले की पुश्तें वतन की रक्षा करते हुए शहीद हो गई है। लेकिन शारीरिक विकलांगता के चलते वो आर्मी में नहीं जा पाए।