प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 15 अगस्त को 11वीं बार लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए कहा कि 5 साल में देश में मेडिकल की 75000 सीटें बढ़ाई जाएंगी। मौजूदा समय में देश भर में एमबीबीएस की सीटें 1 लाख से अधिक हैं। वहीं देश में मेडिक कॉलेजों की कुल संख्या 704 है। इनमें सरकारी और प्राइवेट दोनों मेडिकल कॉलेज शामिल हैं।
मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए छात्र कहां-कहां जाते हैं। वह सोचकर हैरानी होती है। 25 लाख भारतीय स्टूडेंट्स हर साल मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए विदेश जाते हैं। मेडिकल सीटों में बढ़ोतरी होने के बाद छात्र अपने देश में ही अच्छी पढ़ाई कर सकेंगे। एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए छात्रों को विदेशों में नहीं जाना पड़ेगा।
सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की कुल 55,648 और प्राइवेट कॉलेज में 50,685 एमबीबीएस की सीटें हैं। जिन पर इस बार दाखिला होना है। नीट यूजी 2024 काउंसलिंग राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 14 अगस्त से शुरू है, जो 20 अगस्त तक चलेगी। पहले राउंड के लिए सीट आवंटन का रिजल्ट 23 अगस्त को जारी किया जाएगा। नीट यूजी काउंसलिंग का आयोजन कुल चार राउंड में किया जाएगा। इस साल राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से नीट यूजी परीक्षा का आयोजन 5 मई को पेन-पेपर मोड में किया गया है. रिजल्ट 4 जून को घोषित किया गया था। कुल 67 स्टूडेंट्स ने टाॅप किया था, जिसे लेकर विवाद था।