Independence Day 2024 : केऔसुब इकाई केएसटीपीपी कोरबा में किया गया तिरंगा र्बाइक रैली का आयोजन

कल 15 अगस्त 2024 को देश 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। इस खास मौके पर दिल्ली के लाल किला पर ध्वजारोहण करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही तमाम स्कूल कॉलेज और प्राइवेट संस्थानों में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसी के साथ केऔसुब इर्काइ केएसटीपीपी कोरबा में 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत शाम 1700 बजे तिरंगा र्बाइक रैली का आयोजन किया गया।

 

 

कार्यक्रम का शुभारंभ राजेश कुल्हारी, कमांडेंट केऔसुब इकाई केएसटीपीपी कोरबा द्वारा किया गया। रैली का आयोजन स्थानीय निवासियो को अपने घरो में राष्ट्रीय ध्वज को फहराने के लिए प्रेरित एवं जागरुक करने के लिए किया गया। रैली का आयोजन इकाई प्रागंण से जमनीपाली टाउनशिप के अंदर से एनटीपीसी रोड़ होते हुए इकाई एकल आवास तक किया गया।

 

 

 

 

कार्यक्रम में केऔसुब इकाई केएसटीपीपी कोरबा के कमांडेंट राजेश कुल्हारी एवं सहायक कमांडेंट, अशोक प्रसाद सिंह के साथ लगभग 90 जवानों ने हिस्सा लिया। तिरंगा रैली की समाप्ति पर कमांडेंट, राजीव कुल्हाड़ी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों एव बल सदस्यों को आजादी के अमृत महोत्सव में हर घर तिरंगा के उद्देश्य व महत्व के बारे में बताया गया।

Web sitesi için Hava Tahmini widget