उत्तर प्रदेश : सब इंस्पेक्टर की वर्दी में टेलर ने REEL बना की वायरल, जांच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में बड़ागांव थानाक्षेत्र के हसनपुर गांव निवासी टेलर का वर्दी में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अब उस युवक की गिरफ्तारी के लिए दबिश डाल रहीं है। युवक का नाम आफताब है और वह साधौगंज चौकीप्रभारी की नेम प्लेट के साथ वर्दी पहनकर रील बना रहा है।

 

मामले में जानकारी देते हुए बड़ागांव थानाक्षेत्र के साधौगंज चौकी इंचार्ज देवेंद्र दुबे ने बताया कि कुछ दिन पहले चौकी क्षेत्र के हसनपुर गांव में एक मामले में जांच करने गए थे। इस दौरान उनकी शर्त का एक बटन टूट गया। जिसपर गांव के ही एक परिवार को शर्ट का बटन सही करने के लिए दिया था। वर्दी का जितनी देर बटन ठीक हुआ सब इन्स्पेक्टर वहीं खड़े रहे और वर्दी सही होने पर उसे पहनकर चौकी चले आये।

 

वहीं दूसरी तरफ इस मामले में चौकी प्रभारी का कहना है कि थाने पहुंचा तो कुछ ग्रामीणों ने आफताब नमक युवक ने उनकी नेम प्लेट लगी वर्दी में रील बना ली है। उसके बाद उसे वायरल भी कर दिया है। इसपर चौकी प्रभारी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही साथ उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget