खेल : नीरज चोपड़ा को सपोर्ट करने पर जीत सकते है लाखों रुपये, ऋषभ पंत ने रखी ये शर्त

भारतीय जैवलिन के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक में अपने इवेंट के फाइनल में पहुंच चुके हैं। जिसके बाद अब गोल्डन बॉय के पास टोक्यो के साथ-साथ लगातार दूसरी बार ओलंपिक गोल्ड जीतने का मौका है। पेरिस में नीरज का फाइनल कल यानी 8 अगस्त को होगा। हालांकि, उस फाइनल से पहले ऋषभ पंत ने अपने एक्स हैंडल के जरिए फैंस के लिए बड़े इनाम की घोषणा की है। ये इनाम लकी विजेता सहित उन टॉप 10 लोगों को मिलेगा, जो नीरज चोपड़ा के पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने की मुहिम में खड़े होंगे।

ऋषभ पंत ने एक्स पर क्या लिखा ?

X पर ट्वीट करते हुए ऋषभ पंत ने लिखा कि अगर नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडल जीतते हैं तो वो सबसे ज्यादा ट्वीट लाइक करने और कमेंट करने वाले लकी विजेता को 100089 रुपये देंगे। चुने गए बाकी टॉप 10 लोगों को फ्लाइट का टिकट मिलेगा। उन्होंने भारत और दुनिया के हर कोने में रह रहे लोगों से नीरज चोपड़ा को सपोर्ट करने के लिए कहा है।

 

ऋषभ पंत ने कुछ देर बाद एक और ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि मैं पूरी तरह सहमत हूं। नतीजे चाहे जो निकलें अपने एथलीट्स को सपोर्ट करना महत्वपूर्ण है। उनकी मेहनत, उनका डेडिकेशन, उनका जोश जो वो खेल में दिखाते हैं, उसकी तारीफ की जानी चाहिए। उसका जश्न मनाना चाहिए।

 

आपको बता दें कि नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक में जैवलिन थ्रो को क्वालिफिकेशन में नंबर वन रहे थे। उन्होंने 89.34 मीटर भाला फेंका था, जो कि उनका सीजन बेस्ट था।

19°C
غائم في أغلب الأحيان
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark