उत्तर प्रदेश के सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर 100 मीटर दूर मेमू ट्रेन डिरेल हो गई। यार्ड में हुए हादसे के बाद ट्रेन के डिब्बे बराबर खड़ी दूसरी ट्रेन के इंजन से टकरा गए। ट्रेन के बेपटरी होने की सूचना मिलते ही रेलवे महकमे में हड़कंप मच गया। हादसा शंटिंग के समय हुआ, जब दिल्ली से शामली रूट की 04019 मेमू ट्रेन यार्ड पहुंची। इसी दौरान गाड़ी की करीब चार बोगियां डिरेल हो गईं।
सांसद इमरान मसूद क्या बोले ?
ट्रेन डिरेल होने की सूचना मिलते ही सांसद इमरान मसूद अपने समर्थकों के साथ स्टेशन पहुंचे और बोले कि यह तो गनीमत रही कि यह शंटिंग वाली ट्रेन थी। इसलिए कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है। लेकिन, सत्र चलते-चलते यह चौथा और पांचवा हादसा हुआ है। पूरे देश में रेल बेपटरी हो गई। रेल मंत्री अपनी पीठ थपथपा रहे और अपने मुंह मियां मिट्ठू कर रहे हैं। इन्हें देखना चाहिए कि आखिर ये हो क्या रहा है। ट्रेन हादसे क्यों हो रहे हैं। ऐसे तो लोग ट्रेनों में बैठने से डरेंगे।