आंध्र प्रदेश : तिरुमाला जा रही कोरबा एक्सप्रेस में विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन पर लगी आग

आंध्र प्रदेश से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां विशाखापत्तनम में अल सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया। यहां कोरबा से चलकर आई कोरबा-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस के तीन एसी कोच में आग लगने से हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग तेजी से फैलने लगी और तीनों कोच से निकलने वाली आग की लपटें आसमान छूने लगी।

 

आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची राहत टीम ने बड़ी मुश्किल से सभी यात्रियों को ट्रेन से बाहर निकाला है। इस घटना में किसी जन हानि की सूचना नहीं है, लेकिन तीनों कोच समेत इसमें रखा यात्रियों का सारा सामान जलकर खाक हो गया।

 

आग पर नियंत्रण मिलने के बाद रेलवे ने घटना के कारणों की जांच के आदेश दिए हैं। रेलवे का ऐसा माना है कि यह हादसा काफी बड़ा हो सकता था। गनीमत रही कि हादसे के वक्त ट्रेन प्लेटफार्म पर खड़ी थी और हादसे के वक्त यात्री गाड़ी के अंदर नहीं थे। रेलवे ने हादसे की प्राथमिक वजह तकनीकी खामी बताई है, हालांकि मामले की विधिवत जांच कर रिपोर्ट बनाने के लिए भी कहा गया है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget