दिल्ली : जल भराव और करंट लगने से छात्रों की हो रही मौत, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बोले- ‘सरकार जिम्मेदार…’

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने ओल्ड राजेन्द्र नगर का दौरा किया। जहां राव आईएस एकेडमी के बेसमेंट में पानी भरने के कारण तीन छात्रों की मृत्यु हुई। उन्हांने कहा कि बहुद ही दुखद है कि सरकार की लापरवाही के कारण भारी बारिश से जल भराव और सीवर का नाला टूटने के कारण बेसमेंट में पानी भरने के बाद यह घटना हुई। भविष्य बनाने के लिए पढ़ाई कर रहे होनहार बच्चों की जिंदगी के साथ सरकार खिलवाड़ कर रही है। लगातार हो रही घटनाओं के लिए दोषी लोगों के खिलाफ कार्यवाही हो और उन्हें सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि और हमारी पूरी संवेदना बच्चों के परिवार वालों के साथ है।

 

देवेन्द्र यादव यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों द्वारा अपने मृतक साथियों की आत्मा की शांति के लिए निकाले गए कैंडल में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि छात्र सरकार की लापरवाही के खिलाफ और इंसाफ के लिए आंदोलन कर रहे छात्रों के साथ कांग्रेस खड़ी है। देवेन्द्र यादव ने कहा कि यह बहुत ही गलत ट्रेंड है कि घटना के तुरंत बाद सरकार और सरकारी नुमाईदें 3-4 दिन तक चर्चा और बड़ी-बड़ी घोषणाएं करके उसका राजनीतिकरण करते हैं और बाद में सब कुछ ठप्प हो जाता है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों पटेल नगर में करंट लगने से मरने वाले निलेश राय की जांच का अभी तक कुछ नही हुआ है और अब बेसमेंट की घटना पर आतिशी के आनन फानन में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए है। उन्होंने कहा कि सरकार बिना राजनीति के अपना दायित्व निभाऐं। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष 2023 में मुखर्जी नगर के कोचिंग सेंटर में आग लगने पर 50-60 बच्चे घायल हुए थे और 2019 में सूरत की घटना में 19-20 लोग मरे थे, जहां जल्दबाजी में आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने भी पॉलिसी बनाने की घोषणा की थी परंतु 2019 से 2024 आ गया केजरीवाल सरकार ने अभी तक कोई पॉलिसी नहीं बनाई।

 

देवेन्द्र यादव ने कहा कि राजधानी में जो इन्फ्रास्ट्रक्चर होना चाहिए वो औसत से भी बहुत कम है। इन होनहार बच्चों को इनके मॉ बाप सरकार, प्रशासन के भरोसे पड़ने के लिए भेजते है कि ये राजधानी में सुरक्षित रहेंगे परंतु दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम निष्क्रियता के कारण इनता बड़ा हादसा हुआ है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार, दिल्ली नगर निगम और दिल्ली विकास प्राधिकरण के 90-100 प्रतिशत गाद निकालने के दावे की पोल खुल चुकी है। उन्होंने कहा कि भाजपा और आम आदमी पार्टी लगातार राजनीति कर रही है और सरकारों द्वारा की गई घोषणाओं का धरातल पर कोई असर दिखाई नही देता।

 

देवेन्द्र यादव ने कहा कि मानसून में जल भराव के कारण इस वर्ष 25 जून, 2024 को नई दिल्ली स्टेशन पर करंट लगने से महिला की मौत हुई, 27 जून को तैमूर नगर कालोनी में जल भराव से करंट की चपेट में आने पर 17 वर्षीय युवक की मौत, 28 जून को किराड़ी में लोहे के पाईप में कंरट आने से एक व्यक्ति की मृत्यु, 29 जून को सिरसपुर अंडरपास में जल भराव में करंट उतरने से दो बच्चों की मौत, 2 जुलाई को एलएन अस्पताल में निर्माणाधीन इमारत में कंरट आने से श्रमिक की मृत्यु और 13 जुलाई को यमुना विहार इलाके में बिजली के खंबे में करंट आने से महिला की जान चली गई।

 

उन्होंने कहा कि आखिर क्या कारण है कि बेलगाम बिजली कम्पनियों की लापरवाही के कारण करंट लगने से लोग मर रहे है। क्या केजरीवाल सरकार का बिजली कम्पनियों पर कोई नियंत्रण नही या बिजली कम्पनियों द्वारा वसूले जा रहे बिलों के भ्रष्टाचार में सरकार की बराबर की भूमिका है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget