उत्तर प्रदेश : युवती संग रील बना फसे इंस्पेक्टर, वीडियो वायरल, SSP ने किया लाइन हाजिर

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में पुलिस की वर्दी में इंस्पेक्टर युवती के साथ रील बनाते नजर आ रहा है। वीडियो के वायरल होने पर पुलिस सवालों के घेरे में घिरी तो जांच शुरु की गई। जिसके बाद पता चला कि वीडियो में दिख रहा इंस्पेक्टर फिरोजाबाद के थाना लाइनपार के क्राइम इंस्पेक्टर है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से इंस्पेक्टर युवती के साथ कभी कार तो कभी आवास में रील बना रहा हैं। मामला अधिकारियों तक पहुंच गया। एसएसपी ने इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया।

 

कुछ महीने पहले मैनपुरी से ट्रांसफर होकर फिरोजाबाद आए इंस्पेक्टर राजेश कुमार यादव को सबसे पहले दक्षिण थाने में तैनाती मिली थी। इसके बाद उन्हें लाइनपार थाने में इसी पद पर भेज दिया गया। थाना लाइनपार में तैनात इंस्पेक्टर राजेश कुमार यादव एक युवती के साथ वर्दी में रील बनाते नजर आए। पहले वीडियो में निरीक्षक कार चला रहे हैं और युवती से रील बनवा रहे हैं। दूसरी वीडियो जो कि किसी के घर का है। इसमें वह सोफे पर बैठकर युवती के साथ रील बनवा रहे हैं।

 

अब यह वीडियो वायरल हो रहा है। मामला इतना बढ़ गया कि वीडियो अधिकारियों तक पहुंच गया। हालांकि इंस्पेक्टर साहब अब अधिकारियों को अपनी सफाई दे रहे हैं कि युवती उनकी रिश्तेदार है। वहीं इस मामले में एसएसपी सौरभ दीक्षित ने बताया वीडियो संज्ञान में आया है। मामले की जांच कराई जा रही है। अनुशासन हीनता बरतने पर इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया गया।

17 Mar
63°F
18 Mar
70°F
19 Mar
40°F
20 Mar
46°F
21 Mar
54°F
22 Mar
53°F
23 Mar
54°F
17 Mar
63°F
18 Mar
70°F
19 Mar
40°F
20 Mar
46°F
21 Mar
54°F
22 Mar
53°F
23 Mar
54°F
Light
Dark