हमीरपुर जिले में आज मंगलवार को जिला पंचायत राज अधिकारी ने समीक्षा बैठक कर विकास खण्ड कुरारा सभागार में विभागीय कार्यों यथा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत ओडीएफ प्लस की प्रगति,केंद्रीय वित्त /राज्य वित्त आयोग की धनराशि व्यय किये जाने की प्रगति, जनसेवा केंद्र के माध्यम से जन सामान्य को सेवायें उपलब्ध कराये जाने आदि की प्रगति की समीक्षा की गयी।
समीक्षा के दौरान उक्त योजनाओं में खराब प्रगति वाले सभी ग्राम पंचायत सचिवों को निर्देशित किया गया कि एक सप्ताह के अंदर अपनी प्रगति में सुधार लें अन्यथा एक सप्ताह बाद पुनः समीक्षा किये जाने पर यदि प्रगति में अपेक्षित सुधार नहीं होता है तो संबंधित सचिव/सहायक विककस अधिकारी (पंचायत) के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
समीक्षा के दौरान सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), ग्राम पंचायत सचिव व खण्ड प्रेरक उपस्थित रहे।