उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां भोले बाबा के सत्संग के दौरान भगदड़ मच जाने के कारण 23 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 100 के अधिक भक्त घायल बताए जा रहे हैं। इसमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं। सीएम ने इसकी पुष्टि की है।
फिलहाल घायलों को इलाज के लिए बस-टैंपों में लादकर जिला अस्पताल ले जाया गया है। डीएम और एसपी मौके पर पहुंच गए है। कई थानों की फोर्स भी मौके पर बुलाई गई है।
प्रत्यक्षदर्शी ज्योति की माने तो हम लोग शांति सत्संग में गए थे। सत्संग खत्म होने के बाद हम लोग निकलने लगे। भीड़ बहुत ज्यादा थी, तभी अचानक भीड़ में भगदड़ मच गई। जिससे कई लोग एक दूसरे के नीचे दब गए। कई लोगों की जान चली गई। मेरे साथ आए कई लोगों की जान चली गई है। मैं भी दब गई थी। लगा था कि मौत हो जाएगी। लेकिन किसी तरह से बच गई।
घटना को लेकर सीएम योगी ने दुख जताया है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही घायलों के उचित उपचार के भी निर्देश दिए हैं।