महोबा : आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दो चरवाहों की मौत, एक महिला सहित तीन अन्य घायल

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में तेज आवाज के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दो चरवाहों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि पास के एक अन्य गांव में एक महिला सहित तीन अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। परिजनों द्वारा सभी घायलों को जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है। गांव में एकसाथ दो बुजुर्गों की मौत से कोहराम मच गया। तो वहीं प्रशासनिक आला अधिकारी घटनास्थल रवाना हो गए हैं।

 

दरअसल मामला चरखारी कोतवाली क्षेत्र के गुढ़ा और सालट गांव का है जहां सालट गाँव में आज दोपहर करीब 2 बजे हरीकिशन कुशवाहा,सुखलाल अहिरवार एवं सन्तराम राजपूत अपने अपने खेतों के पास ही बकरी चरा रहे थे। तभी अचानक आसमान में तेज गड़गड़ाहट के बीच आकाशीय बिजली गिरने से तीनों लोग उसकी चपेट में आ गये। जिसमें हरीकिशन उम्र 58 वर्ष, सुखलाल अहिरवार उम्र 60 वर्ष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी है।

 

जबकि सन्तराम गंभीर रूप से घायल हो गया। साथ ही चरखारी कोतवाली क्षेत्र के ही सालट गांव में अपने घर में बैठी प्रभा सहित गंगा तेज आवाज के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर झुलस गई।तीनों घायलों को परिजनो द्वारा इलाज के लिए जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। गांव में कुदरत के कहर के बाद मातम छा गया है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल के रवाना हो गए हैं।

Web sitesi için Hava Tahmini widget