नोएडा : एंटी नारकोटिक्स टीम ने दबोचे 3 तस्कर, 3 लाख का 24 किलो गांजा बरामद

नोएडा थाना सेक्टर-24 पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टीम ने संयुक्त रूप से एनसीआर में गांजा तस्करी करने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। इसमें से दो तस्कर बीटेक पास है। जबकि एक 12वीं का छात्र है। बीटेक पास तस्कर ही स्कूल, कॉलेज और पीजी में रहने वाले स्टूडेंट से संपर्क करके उनको गांजा सप्लाई किया करता था। ये गांजा ऑन डिमांड भेजा जाता था। इनके पास से करीब 24.5 किलो गांजा बरामद किया गया है। जिसकी बाजार में कीमत करीब 3 लाख रुपए है।

 

मामले में जानकारी देते हुए एडीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि ये तस्कर उड़ीसा और बिहार से गांजा लेकर दिल्ली और एनसीआर के पीजी में सप्लाई करते थे। इनकी पहचान अपूर्व राज पाण्डे, ऋषि राज और आयुष गुप्ता हुई है।

 

पुलिस की पूछताछ में तीनों ने बताया कि हम उड़ीसा व बिहार से भारी मात्रा में वीआईपी बैग व अटैची में गांजा भरकर उसके ऊपर कपडे रखकर दिल्ली, नोएडा, एनसीआर क्षेत्र में लाते है। बैग व अटैची में गांजा के ऊपर कपडे इसीलिए रखते है, ताकि चेकिंग के दौरान बचा जा सके।

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget