नोएडा की थाना फेज-1 पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिर बदमाशों को सेक्टर-6 से गिरफ्तार कर इनके कब्जे से पांच मोटर साइकिल और स्कूटी बरामद की है। गिरफ्तार हुए दोनों बदमाशों की पहचान सूरज और हर्ष के रुप में हुई है। पुलिस के अनुसार, बदमाश बाइक की रैकी कर चोरी की घटना को अंजाम देकर ओएलएक्स पर बेच दिया करते थे। इससे मिले पैसों का प्रयोग मौज मस्ती के लिए किया करते थे।
पुलिस ने दी ये जानकारी
मामले में जानकारी देते हुए एडीसीपी ने बताया कि ये अंतरराज्यीय गिरोह है। जिसके दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। इनके और भी साथी है जिनको जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। विगत चार साल से ये बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे। इनसे बरामद की गई बाइक और स्कूटी में छह मुकदमे नोएडा के थानों में दर्ज है। इसके अलावा गाजियाबाद और दिल्ली में भी ये चोरी की घटना को अंजाम देते थे। बाइक चोरी की घटना के बाद ये लोग उसे सेक्टर-8 के एफ-6 पर बने खंडहर में ले जाते थे। वहीं उसे खड़ा करते थे।
जब भी ग्राहक मिलता था वहीं से बाइक लाकर उसे बेचते थे। हाल ही में दोनों बदमाशों ने एक बाइक की फोटो ओएलएक्स पर अपलोड की। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने सर्विलांस एक्टिव किया। जिसके बाद इन दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।