बिहार में एक और पुल गिरने से हड़कंप मच गया है। इस बार सिवान जिले में गंडक नहर पर बना पुल धराशायी हुआ है। हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुल ध्वस्त होने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। उधर, पुल गिरने की सूचना मिलने पर प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे है। एक अधिकारी का कहना है कि पुल पुराना था। लेकिन पुल ध्वस्त हो जाने के कारण आसपास के दर्जनों गांवों का संपर्क टूट गया है।
वहीं इस मामले पर विपक्ष ने नीतीश सरकार पर हमला बोला होते नजर आ रहा है। राष्ट्रीय जनता दल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि ‘ देख लीजिए डबल इंजन की सरकार के कारनामे! हर हफ्ते कोई ना कोई पुल गिरना 100% तय ही माना जाता है!कमीशनखोरी, अफसरशाही और भ्रष्टाचार का ऐसा दुर्लभ प्रदर्शन दुनिया में और कहीं नहीं दिखेगा!