बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी में एक बार फिर जगह दें दी है। इस बार बसपा सुप्रीमो ने उत्तराखंड उपचुनाव में आकाश आनंद को स्टार प्रचारक बनाया है। स्टार प्रचारकों की लिस्ट में आकाश का नाम दूसरे नंबर पर है। जबकि पहले नंबर पर खुद मायावती है।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान आकाश की बयानबाजी के बाद 7 मई को मायावती ने आकाश आनंद से उत्तराधिकारी और नेशनल कोऑडिनेटर सहित सभी पद छीन लिए थे। इसके बाद आकाश साइलेंट हो गए थे।