उत्तर प्रदेश : ‘थाने में दिनभर मुझे देखते रहते हैं थानेदार…’ महिला सिपाही ने SSP से की शिकायत

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के किला थाने में पोस्टेड एक महिला कांस्टेबल ने थाना प्रभारी पर गलत नजर से देखने का आरोप लगाते हुए SSP शिकायत की है। जिसके बाद एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने मामले की जांच के लिए कमेटी बनाते हुए सीओ मीरगंज दीपशिखा व अन्य अफसर को सौप दी है। इस मामले की जांच करने वाली टीम ने बयान दर्ज किए तो पता चला कि महिला कांस्टेबल ड्यूटी में लापरवाही बरतते हुए गैर हाजिर रही है। ऐसे में उसके खिलाफ थाने की जीडी में तस्करा भी डाला गया था।

 

महिला कांस्टेबल ने एसएसपी को क्या बताया ?
थाना प्रभारी उसे गलत नजर से देखते हैं। मुझे कई बार ऐसा लगा। वहीं, जब एसएसपी ने पूछा कि कभी ड्यूटी समय से करती हो तो उसने चुप्पी साध ली। जांच में यह भी पता चला है कि महिला कांस्टेबल थाने में ड्यूटी नहीं करती और कार्यालय में तैनाती चाहती है। वह पहले भी एक कार्यालय में तैनात रही है, यहां से अटैच होकर किला थाने भेजी गई थी।

 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, महिला कांस्टेबल का पति सब इंस्पेक्टर है और उसके खिलाफ एक मामले में मुकदमा दर्ज है। उधर, महिला कांस्टेबल की बीते 14 से 17 मई तक बैंक ड्यूटी लगाई गई थी। इस दौरान वह पांच दिन तक ड्यूटी पर ही नहीं गई। फिलहाल, थाने की अन्य महिला पुलिसकर्मियों के भी बयान दर्ज किए जाएंगे, ताकि असलियत पता चल सके।

 

इस मामले में हरेंद्र सिंह के अनुसार, जांच में महिला कांस्टेबल के आरोप की सच्चाई सामने आएगी। वह ड्यूटी से गायब हुई तो जीडी में तस्करा डाला दिया। महिला कांस्टेबल के आरोप गलत हैं।

Web sitesi için Hava Tahmini widget