नोएडा : पुलिस ने 1 करोड़ रुपए की ई-सिगरेट पकड़ी, दो तस्कर किए गिरफ्तार

नोएडा थाना सेक्टर-20 पुलिस, सीआरटी और स्वात टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ई-सिगरेट की बड़ी खेप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से एक करोड़ रुपए की ई-सिगरेट बरामद हुई है। ये ई सिगरेट नोएडा , दिल्ली, गुरुग्राम के स्कूल, कॉलेज, पीजी और उसके आसपास महंगे दाम पर बेचते थे। पुलिस ने दोनों तस्करों को सेक्टर-18 मल्टी लेवल कार पार्किंग के पास से गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान रवि कुमार और शाहनवाज हुई है। इसका सरगना जितेंद्र वालिया अभी फरार है।

 

मामले में क्या बोली पुलिस ?

मामले में जानकारी देते हुए डीसीपी विद्या सागर मिश्र ने बताया कि इस पूरे गैंग का सरगना जितेंद्र वालिया उर्फ केडी उर्फ सोनू है। रवि कुमार और शाहनवाज उनसे बरामद किया गया गांजा और ई- सिगरेट दिल्ली एनसीआर में बेचने जा रहे थे। बरामद किए गए गांजा और ई सिगरेट का मालिक जितेंद्र वालिया है। जो गुरुग्राम में रहता है। वहीं हम लोगों को मॉल सप्लाई करने के लिए देता है। जिसे हम दिल्ली नोएडा एनसीआर में स्कूल, कॉलेजों व यूनिवर्सिटी व पीजी में रहकर पढ़ने वालें छात्र- छात्राओं को फुटकर में बेचते है।

 

इस प्रकार की एक सिगरेट 4 से 5 हजार रुपए में बिकती है। वहीं, गांजे की मादकता को बढ़ाने के लिए केमिकल रिएक्शन किया जाता था। इस कारण से इसकी बाजार में कीमत ज्यादा होती थी।

 

 

 

 

बरामद की गई ई सिगरेट

1520 PIGOO RASPBERYY PASSION FRUIT ELFBAR
910 VUOLO STRAWBERRY WATERMALON ICE YUOTO XXL
50 IGET STAR BLUEBERRY ICE DEVICE

Web sitesi için Hava Tahmini widget