ग्रेटर नोएडा : बिजली विभाग का कर्मचारी बनकर आए बदमाशों ने दिनदहाड़े ये कांड कर दिया !

उत्तर प्रदेश में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो चले है कि यहां अब बदमाश दिनदहाड़े हथियार दिखाकर लूटपाट करने में लगे है। ताजा मामला ग्रेटर नोएडा से सामने आया है, जहां आरोपी बिजली कर्मचारी बनाकर एक व्यक्ति के घर के दरवाजे पर आए और दरवाजे पर लगी घंटी बजाई। जब पीड़ित बाहर आया तो उससे आईडी कार्ड मांगा। इसी दौरान बदमाशों ने उसके ऊपर अवैध हथियार तान दिया। हालांकि, बड़ी वारदात से पहले आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने इस मामले में पुलिस को शिकायत दी है।

 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रोहित सिंह ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में स्थित सिग्मा-1 सेक्टर में अपने परिवार के साथ रहता है। मामले में रोहित ने जानकारी दी कि यह घटना बीते 11 जून दोपहर लगभग 12:17 की है। दो लोग उनके घर पर बिजली कर्मचारी बनकर आए। उन्होंने घर के बाहर लगी घंटी बजाई। इसके बाद मलिक रोहित सिंह बाहर आ गए। आरोपियों ने रोहित से आईडी कार्ड मांगा। इस दौरान अपने आप को बिजली विभाग का कर्मचारी बताने वाले लोगों ने रोहित के ऊपर अवैध हथियार तान दिया। हालांकि, आरोपियों ने वारदात को अंजाम नहीं दिया और वह मौके से भाग गए।

 

घटना की सूचना पीड़ित ने तत्काल पुलिस को दी। इस मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। आरोपियों की तलाश के लिए टीम का गठन किया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

Web sitesi için Hava Tahmini widget