लोकसभा चुनाव के नतीजों के आने के बाद अब चर्चा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाली 8 तारीख को तीसरी बार PM पद की शपथ ले सकते है। बता दें एनडीए को बहुमत मिला है जो तीसरी बार सत्ता बनाने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नई सरकार के शपथ ग्रहण की तारीख के सामने आते ही तैयारियां शुरु कर दी गई है। नए मंत्रिमंडल में चेहरों को लेकर सहयोगी दलों से बातचीत और बैठकों का दौर भी तेज हो गया है।
बता दें कि तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेते ही नरेंद्र मोदी के नाम एक नया रिकॉर्ड भी जुड़ जाएगा। वे देश के दूसरे ऐसे नेता बन जाएंगे, जो लगातार तीसरी बार चुनाव जीते और देश के पीएम बने। इससे पहले यह रिकॉर्ड जवाहर लाल नेहरू के नाम पर है। मोदी उनके रिकॉर्ड की बराबरी करेंगे।