नोएडा में फूल मंडी स्थित मतगणना स्थल पर आज यानी मंगलवार सुबह पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह पहुंची। जहां उन्होंने मतगणना स्थल का जायजा लेते हुए मौजूद अधिकारियों को सुरक्षा संबंधी निर्देश दिए। साथ भी बताया कि एक हजार पुलिसकर्मी हर शिफ्ट में सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे हैं। फूल मंडी में तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है। पहला घेरा फूल मंडी के बाहर है। इसके तहत आम नागरिकों को मतगणना स्थल के पास नहीं आने दिया जा रहा है, सिर्फ जिला प्रशासन से पास पाने वालों को ही अंदर आने की इजाजत है। दूसरा घेरा फूल मंडी के अंदर और तीसरा घेरा मतगणना केंद्र के अंदर है। मतगणना केंद्र के अंदर जाने वाले किसी भी पुलिसकर्मी को मोबाइल फोन ले जाने की इजाजत नहीं है।
इस दौरान पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने ये भी बताया कि जिले में हाई अलर्ट के साथ धारा 144 लागू है। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल और क्विक रिस्पांस टीम तैनात की गई है। अगर एक शिफ्ट में मतगणना का काम पूरा नहीं हो पाता है तो दूसरी शिफ्ट में भी 1000 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे।