उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में मतदान हुआ। इस बार यूपी में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा था। लेकिन बीजेपी ने छोटे-छोटे दलों के साथ गठबंधन किया हुआ था। वहीं 2019 की बात करें तो यूपी में सपा-बसपा-आरएलडी का गठबंधन था और कांग्रेस ने अकेले चुनाव लड़ा था। हालांकि गठबंधन के बावजूद सपा-बसपा ज्यादा सीटों पर जीत हासिल नहीं कर सकी थी। जहां गठबंधन ने सिर्फ 15 सीटें जीती थीं, वहीं बीजेपी ने अकेले 62 सीटों पर जीत हासिल की थी। लेकिन इस बार यूपी में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है क्योंकि फिलहाल 30 से ज्यादा सीटों पर सपा आगे और INDIA को 39 पर बढ़त मिलती नजर आ रही है…