नोएडा : सीईओ ने किया प्लॉगिंग अभियान का शुभारंभ, लोगों को दिलाई स्वच्छता की शपथ 

आज यानी शनिवार को नोएडा प्राधिकरण के जन स्वास्थ्य विभाग ने डीडीआरडब्ल्यूए एवं विभिन्न एनजीओ की टीम के साथ मिलकर सेक्टर-62 के रामलीला ग्राउंड में प्लॉगिंग अभियान एवं स्वच्छता हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया। इस दौरान सीईओ ने वहां मौजूद प्राधिकरण कर्मचारियों और अन्य लोगों को हस्ताक्षर अभियान के साथ स्वच्छता की भी शपथ दिलाई।

 

साफ-सफाई के प्रति लोगों को किया गया जागरूकता
अभियान के दौरान सैकड़ों लोगों ने रामलीला ग्राउंड से कूड़ा एकत्र करने के बाद बोरियों के माध्यम से भरकर एमआरएफ सेंटर्स पर वैज्ञानिक रूप से निस्तारण के लिए भेजा। इस अवसर सीईओ डा. लोकेश एम ने कहा कि गंदगी से भरे इस मैदान की साफ-सफाई होने से शहर के लोगों में साफ-सफाई के प्रति जागरूकता आयी है। लोग अब स्वच्छता के प्रति जागरूक हो रहे हैं। उनकी कोशिश है कि इसी तरह लोग शहर को स्वच्छ बनाने का अपनी तरफ से भी प्रयास करते रहें। जल्द ही नोएडा स्वच्छता में देश का नंबर 1 शहर हो जाएगा।

 

वहीं डीडीआरडब्ल्यूए के अध्यक्ष ठाकुर एनपी सिंह ने कहा कि प्राधिकरण को इस तरह के प्रोग्राम हर सप्ताह नोएडा के अलग-अलग सेक्टर में करने की आवश्यकता है ताकि इस सिंबॉलिक सफाई अभियान से लोगों को जागरूक किया जा सके।

 

कार्यक्रम के दौरान नोएडा सीईओ लोकेश एम, एसीईओ वंदना त्रिपाठी, जन स्वास्थ्य विभाग से उप महाप्रबंधक एसपी सिंह, परियोजना अभियंता जन स्वास्थ्य-प्रथम गौरव बंसल, आरके शर्मा परियोजना अभियंता जन स्वास्थ्य-द्वितीय, डीजीएम सिविल विजय रावल, सीनियर मैनेजर राजकमल, असिस्टेंट मैनेजर प्रदीप, उमेश चंद सहायक परियोजना अभियंता जन स्वास्थ्य-प्रथम, अरुण कुमार सहायक परियोजना अभियंता जन स्वास्थ्य-प्रथम, सुशील कुमार सहायक परियोजना अभियंता जन स्वास्थ्य-द्वितीय, राहुल गुप्ता सहायक परियोजना अभियंता जन स्वास्थ्य-द्वितीय के अलावा डीडीआरडब्ल्यूए के अध्यक्ष ठाकुर एनपी सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव कुमार, उपाध्यक्ष अनिल सिंह, पुनीत शुक्ला समेत अन्य मौजूद रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget