उत्तर प्रदेश : फ्री में नारियल पानी पीने वाले 4 पुलिसकर्मी हुए लाइन हाजिर, नहीं देने पर कारोबारी को पीटा

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में फ्री का नारियल पानी पीने वाले चार पुलिसकर्मियों को ACP ने लाइन हाजिर कर दिया है। इसमें रत्नेश कुमार, सौरभ स्वामी, आनंद कुमार और नीतू शामिल हैं। कारोबारी का आरोप था कि पुलिस ने मारपीट करने के बाद सादे कागज पर साइन करवाए थे। फिर वीडियो बनाया, जिसमें कारोबारी से कहलवाया कि पुलिसकर्मियों ने मेरे साथ कुछ नहीं किया।

 

कारोबारी ने वीडियो किया था जारी
सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए कारोबारी ने कहा था कि पुलिस वाले रोज फ्री में 5 नारियल लेते थे। इसके साथ ही एक हजार रुपये रोज उगाही भी करते थे। विरोध करने पर थाने लाकर बेरहमी से पीटा। अब मैं भी सचेंडी के सब्जी विक्रेता की तरह सुसाइड करने को मजबूर हूं। मैं कच्चे नारियल बेचने का काम करता हूं। गोपालनगर में पूजा स्वीट हाउस के सामने रोज नारियल लदा एक ट्रक उतरता है। यहीं पर PRV गाड़ी खड़ी होती है। इसमें मौजूद एक महिला सिपाही सहित 4 पुलिसकर्मी दो महीने से 4 नारियल फ्री में लेते थे। बुधवार को दोपहर ट्रक से नारियल उतर रहा था। इसी दौरान महिला सिपाही समेत चारों पुलिसकर्मी आए और 5 नारियल मांगे। फिर एक हजार रुपए रोज देने का भी दबाव बनाया। मैंने मना कर दिया। साथ ही पुलिसकर्मियों का वीडियो भी बना लिया। गुस्से में पुलिसकर्मियों ने मुझे लात-घूसों से पीटते हुए जबरन अपनी जीप में बैठा लिया। गाली-गलौज करते हुए मुझे अपशब्द कहे। कहा- सड़क पर ट्रक खड़ा करता है। अब देखता हूं, तेरा धंधा कैसे चलता है?

 

तुझे 5-10 नारियल देने में दिक्कत है। वे लोग मुझे पीटते हुए नौबस्ता थाने ले गए। थाने में ऊपर बने कमरे में थर्ड डिग्री दी। मोबाइल से वीडियो डिलीट कराए। फिर घर से 2 हजार रुपए मंगवाए। इसके बाद एक सादे कागज पर हस्ताक्षर कराने के बाद छोड़ दिया।

 

पुलिस कमिश्नर को तहरीर देकर लगाई थी न्याय की गुहार।

 

 

उधर, इस मामले में DCP साउथ रवींद्र कुमार ने बताया कि इस मामले की जांच कराई गई जिसमें पुलिसकर्मी दोषी पाए गए है। नारियल पानी वाले और पुलिस का पक्ष सुनने के बाद कार्रवाई की गई है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget