उत्तर प्रदेश : ‘फ्री का राशन लेते हो और सरकार को वोट भी नहीं देते…’ ये कहते हुए होमगार्डों ने कर दी चौकीदार की पिटाई, वीडियो वायरल

यूपी के बरेली जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दो होमगार्ड्स मिलकर एक चौकीदार की पिटाई करते नजर आ रहे है। चौकीदार का कसूर बस इतना था कि उसने भाजपा को वोट नहीं दिया था। फ्री में राशन लेने के बाद भी जब चौकीदार ने वोट नहीं दिया तो होमगार्डों ने मिलकर उसे बुरी तरह से पीटा। जिसके बाद चौकीदार वीरेंद्र की तहरीर पर दोनों होमगार्ड राम पाल और वीर बहादुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

 

प्रियंका गांधी वाड्रा ने किया ट्वीट
इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर लिखा कि ‘जनता को राशन मिलता है क्योंकि इस देश में हर नागरिक को भोजन का अधिकार मिला है। अनाज किसानों का उगाया हुआ, वितरण में खर्च होने वाला धन जनता का, क्या भाजपा सरकार जनता का थोड़ा सा धन जनता पर खर्च करके उसे ही बंधक बनाना चाहती है? इन पुलिसकर्मियों को यह हिम्मत कहां से मिली कि वे भाजपा के लठैत की तरह बर्ताव करें और हमारे दलित भाई पर इस तरह क्रूरता बरतें?’

 

 

आपको बता दें कि ये पूरा मामला बरेली के कस्बा नवाबगंज नगर के गांव बहोरनगला का है। यहां के निवासी वीरेंद्र कुमार नवाबगंज थाने में चौकीदार के पद पर तैनात हैं। वीरेंद्र कुमार अपनी जमीन की फर्द निकलवाने के लिए तहसील पहुंचे हुए थे। चौकीदार का कहना है कि कार्यालय में तैनात होमगार्ड उन्हें देखकर कमेंट करने लगा। इस दौरान होमगार्ड ने चौकीदार से कहा कि सरकार से फ्री का राशन लेते हो और वोट भी नहीं देते। साथ ही गाली भी देने लगे। लेकिन जब चौकीदार ने इसका विरोध किया तो होमगार्ड ने उसको जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद कहा-सुनी बढ़ गई। देखते ही देखते बहस मारपीट में बदल गई और वहीं बगल में खड़ा दूसरे होमगार्ड ने भी चौकीदार की पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान मौके पर मौजूद भारी भीड़ ने बीच-बचाव कर बताया।

 

 

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget