खेल : गौतम गंभीर ने बताई अपनी सबसे बड़ी गलती बोले- ‘इस बात का रहेगा मलाल…’

IPL 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स की गाड़ी तेज रफ्तार से दौड़ती नजर आ रही है। KKR की इस सफलता के पीछे एक बार फिर से गौतम गंभीर का नाम गूंज रहा है, जो टीम के साथ मेंटॉर के तौर पर जुड़े हैं। गंभीर ने KKR की कप्तानी भी की है और अपनी कप्तानी में इस टीम को 2 बार IPL का खिताब भी दिला चुके हैं। IPL 2024 के प्लेऑफ में टीम के पहुंचने के बाद गंभीर ने अपने दिल का एक राज खोला है। उन्होंने खुद से हुई एक बड़ी गलती के बारे में बताते हुए कहा कि उसका उन्हें आज भी पछतावा है।

 

गौतम गंभीर ने बताया कि सूर्यकुमार यादव की काबिलियत को पहचानने में उनसे भूल हुई, जिसका उन्हें पछतावा रहेगा। सूर्यकुमार यादव IPL 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े थे। ये वो साल था जब इस टीम ने पहली बार IPL का खिताब जीता था। सूर्यकुमार 2017 तक इस टीम का हिस्सा रहे। इन चार सालों के दौरान उन्होंने 608 रन बनाए, लेकिन उनके ज्यादातर रन लोअर मीडिल ऑर्डर में खेलते हुए रहे।

 

यहीं नहीं गौतम गंभीर ने स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत में अपनी भूल स्वीकार करते हुए बताया कि सूर्यकुमार यादव के टैलेंट को ना पहचानने में उनसे चूक हुई। KKR का कप्तान रहते हुए ये उनसे हुई बड़ी गलती थी, जिसका अफसोस रहेगा। गंभीर ने कहा कि सूर्यकुमार यादव ना सिर्फ काबिल खिलाड़ी हैं बल्कि एक शानदार टीम मैन भी हैं।

Web sitesi için Hava Tahmini widget