लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के मतदान से पहले प्रधानमंत्री मोदी लगातार मीडिया चैनलों को इंटरव्यू दे रहे हैं। इसी क्रम में एक इंटरव्यू के दौरान बीजेपी के मेनिफेस्टो को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि लोगों को एहसास है कि हमने पिछले 10 वर्षों में उनके लिए कड़ी मेहनत की है। लोगों ने अपने जीवन में अंतर देखा है। हमारे ट्रैक रिकॉर्ड के कारण, हमें चुनावों में किसी लोकलुभावन उपाय की जरुरत नहीं थी। लोग इसे हमारी सरकार के ईमानदार व्यवहार के संकेत के रूप में भी देखते हैं। इस सरकार को एक ऐसा देश विरासत में मिला है, जो उस समय ‘फ्रैजाइल 5’ अर्थव्यवस्थाओं में से एक था और हमने इसे दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बनने के लिए बढ़ाया। हमने औसत मुद्रास्फीति को एक दशक में सबसे निचले स्तर पर रखा है। हमारी बेरोजगारी दर दुनिया में सबसे कम है।
आगे देश में बढ़ती गरीबी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी नीतियां गरीबों के उत्थान पर केंद्रित हैं और हम लगातार इसपर काम कर रहे हैं। सरकारी आकड़ों के अनुसार, पिछले 10 सालों में भारत में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आये हैं।
विपक्ष पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष का एजेंडा या तो लोगों की संपत्ति छीनना है या एससी, एसटी और ओबीसी समुदायों के अधिकारों को नकार कर धर्म आधारित आरक्षण देना है। विपक्ष के लोग बस एक ही एजेंडे पर काम कर रहे हैं और वो है ‘मोदी हटाओ’।