खेल : क्या चेन्नई में आखिरी IPL मैच खेलेंगे MS धोनी?

क्या ये एमएस धोनी का आखिरी IPL सीजन है? क्या राजस्थान रॉयल्स और CSK के बीच होने वाला IPL 2024 का 61वां मुकाबला, चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम पर धोनी का आखिरी मैच होगा? ये सवाल इसलिए क्योंकि हालात ही कुछ ऐसे हैं। दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स के IPL 2024 में 12 मैच खेलने के बाद 12 अंक हैं और वो पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। CSK का रन रेट 0.491 है। फिलहाल की स्थिति तो पीली जर्सी वाली टीम की बेहतर है। लेकिन, सच ये है कि इतने से काम भी नहीं चलने वाला। CSK को प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करना है तो उन्हें अपने बाकी बचे दोनों मुकाबले हर हाल में जीतने होंगे। लेकिन, ऐसा हो पाएगा इसे लेकर भी अगर-मगर की स्थिति है क्योंकि अगला ही मैच जिससे है यानी की राजस्थान रॉयल्स, उसके खिलाफ हाल-फिलहाल में जीत को लेकर CSK के हाथ जरा तंग रहे हैं।

 

बात आगर साल 2022 से करे तो अभी तक CSK ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 4 मुकाबले खेले हैं और सभी में उसे हार मिली है। फॉर्म और फिटनेस से जूझ रही टीम का मौजूदा खेल भी डगमगाया है। CSK कभी हार रही है तो कभी जीत रही है, जिसे देखकर चेन्नई में मैच होते हुए भी उसकी जीत को लेकर आश्वस्त नहीं हुआ जा सकता। मतलब इनफॉर्म राजस्थान की टीम अगर जीत का पंच लगाते हुए CSK के प्लेऑफ का गणित बिगाड़ दे तो हैरानी नहीं होनी चाहिए।

 

अगर ऐसा हो गया तो फिर CSK के लिए प्लेऑफ की राह को लेकर मुश्किलें बढ़ जाएंगी क्योंकि इसकी तरह अभी पॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर मौजूद दिल्ली कैपिटल्स के भी 12 मैचों के बाद 12 अंक हैं और, वो CSK से होने वाली हर चूक का पूरा फायदा उठाना चाहेगी।

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget