दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज यानी शनिवार को जेल से बाहर आने के बाद पहली सियासी जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र और बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि “आप सब लोगों के बीच वापस लौट कर मुझे बेहद खुशी हो रही है। हमें मिलकर अपने देश को तानाशाही से बचाना है। मैं, अपनी पूरी ताकत से लड़ूंगा। मुझे देश के 140 करोड़ लोगों का समर्थन चाहिए।”
प्रधानमंत्री कहते हैं, ‘मैं, भ्रष्टाचार से लड़ रहा हूं। इन्होंने देश के सबसे बड़े चोर, उचक्के, भ्रष्ट लोगों को अपनी पार्टी में शामिल कर लिया। मैं, उनसे कहना चाहता हूं कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़नी है तो आप मुझसे सीखो।’
पीएम नरेंद्र मोदी ने अब एक नये मिशन की शुरुआत की है। उनका नाम है, ‘वन नेशन वन लीडर’। एक तय रणीनति के तहत पीएम मोदी इस मिशन को चला रहे हैं। बीजेपी के जितने विरोधी नेता हैं, उन्हें इस रणनीति के तहत निपटा देना चाहते हैं। मैं, इस तानाशाही से लड़ूंगा- देशवासियों से भीख मांगता हूं,-आप इससे देश को बचा लो।
दोस्तों यही है पीएम मोदी की तानाशाही। इसे पीएम मोदी देश पर थोपना चाहते हैं। अगर ऐसा हुआ तो ये संविधान को समाप्त कर देंगे। संविधान को बचाने के लिए अब केंद्र सरकार को सत्ता से बेदखल करने की जरूरत है।