ओडिशा के कंधमाल में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के ‘एटम बम’ वाले बयान पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि ये मरे पड़े लोग देश के मन को भी मार रहे हैं। कांग्रेस का हमेशा यही रवैया रहा है। कांग्रेस कहती है कि पाकिस्तान के पास एटम बम है। कांग्रेस डराने की कोशिश करती है। कांग्रेस देश का मन मारती है।
अपने ही देश को डराने का काम करती है कांग्रेस
आगे पीएम मोदी ने कहा कि अटल बिहारी बाजपेयी ने उनकी सरकार ने पोखरण में प्रमाणु परिक्षण किया था और हमने ये दिखा दिया था की देश भक्ति से ओत-प्रोत सरकार देश हीत के लिए देश की सुरक्षा के लिए कैसे काम करती है और दूसरी तरफ ये कांग्रेस की सोच है। कांग्रेस बार- बार अपने ही देश को डराने का काम करती है। वो कहते हैं बैठ जाइए बैठ जाइए पाकिस्तान के पास प्रमाणु बम है। कांग्रेस के इसी कमजोर रवैये के कारण जम्मू-कश्मीर के लोगों ने 60 साल तक आतंक भुगता है। देश ने कितने आतंकी हमले झेले हैं।
प्रधानमंत्री ने ये भी कहा कि देश भूल नहीं सकता कि आतंकियों को सबक सिखाने के बजाय…ये लोग आतंकी संगठनों के साथ बैठकें करते थे। 26/11 के मुंबई हमले के बाद इन लोगों की हिम्मत नहीं पड़ी, कि आतंक के सरपरस्तों पर कार्रवाई करें और क्यों? क्योंकि कांग्रेस और इंडी गठबंधन को लगता था कि अगर हम कार्रवाई करेंगे तो हमारा वोटबैंक नाराज हो जाएगा।