यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बीते दिन यानी गुरुवार को सिविल लाइंस थाना पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि विवेचनाओं के निस्तारण में तेजी आनी चाहिए। साथ ही लंबित विवेचनाओं के निष्पक्ष निस्तारण का किया जाना चाहिए। लेकिन जब एसएसपी ने दारोगा से एके-47 व पिस्टल खोलने-बंद करने को कहा तो वह ऐसा करने में नाकाम रहे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस दौरान एक महिला सिपाही भी हथियार के साथ मशक्कत करती दिखाई पड़ रही है।
इस दौरान SSP ने महिला हेल्प डेस्क, थाना कार्यालय, मालखाना, बंदी गृह, विवेचक कक्ष, साइबर हेल्प डेस्क, शौचालय, स्नानघर, मेस आदि का निरीक्षण करते हुए स्वच्छ पानी की उपलब्धता की जानकारी ली। साथ ही अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन से जारी दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन होना चाहिए। उन्होंने मालखाने में रखे शस्त्रों की साफ-सफाई व रख-रखाव को भी देखा।