यूपी की राजधानी लखनऊ में चुनाव ड्यूटी से लौट रहे सिपाही की पिस्टल चोरी होने का मामला सामने आने से विभाग में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार, सिपाही की ड्यूटी बरेली में थी। जहां से लौटते समय बैग में रखी उसकी पिस्टल चोरी हो गई। फिलहाल, सिपाही ने गोमती नगर थाने में FIR दर्ज करा दी है।
इस मामले में जानकारी देते हुए गोमतीनगर ACP अंशू जैन ने बताया कि सिपाही विशाल त्यागी 7 मई को मतदान खत्म होने के बाद बुधवार को बरेली से लखनऊ आ रहा था। इसी दौरान रास्ते में उनके बैग में रखी पिस्टल चोरी हो गई।
उधर, मामले में सिपाही विशाल त्यागी ने पुलिस को बताया कि वे सरकारी पिस्टल बैग में रखकर सफर कर रहे थे। लखनऊ पहुंचने से कुछ समय पहले उनके बैग की चेन खुली मिली। उन्हें शक हुआ तो बैग चेक किया और पिस्टल गायब मिली। सिपाही ने कहा कि किसी ने ट्रेन में ही पिस्टल गायब की है।
मामले में पुलिस ने की खानापूर्ति
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मामले में ये बात भी सामने निकलकर आई है कि जब पिस्टल ट्रेन में चोरी हुई तो मामला जीआरपी थाने में दर्ज कराना था। लेकिन सिपाही गोमती नगर थाने पहुंचा। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की है।