खबर उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले से है, जहां एक महिला सिपाही ने सब इंस्पेक्टर पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले में जांच करनी शुरु कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एसपी के आदेश पर महिला थाने में सब इंस्पेक्टर के खिलाफ तब मुकदमा लिखा गया, जब उसका विवाह हो रहा था। महिला सिपाही ने आरोप लगाया कि चौकी प्रभारी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया और दूसरी जगह शादी तय कर ली। आरोपी चौकी प्रभारी आगरा का रहने वाला है।
महिला सिपाही ने एसपी को क्या बताया ?
जानकारी देते हुए पीड़ित महिला सिपाही ने एसपी को बताया कि आवास विकास चौकी प्रभारी दीपक कुमार ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। शनिवार को चौकी प्रभारी दूसरी जगह शादी कर रहे हैं। इस शिकायत पर एसपी के आदेश पर महिला थाने में शनिवार को मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं दूसरी तरफ महिला सिपाही के तनाव में आने के कारण थानाध्यक्ष ने उन्हें पांच दिन का अवकाश दे दिया गया।
मामले में एसपी विकास कुमार के अनुसार, आवास विकास चौकी प्रभारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।