गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी मुमताज आलम ने बीते गुरुवार को नोएडा मीडिया क्लब में प्रेसवार्ता की। प्रेस क्लब में मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान उन्होंने अपने वादे दावे सहित कई मुद्दे रखें। साथ ही इस दौरान उन्होंने शहर में पानी की सप्लाई को दुरुस्त करने, सार्वजनिक शौचालय सहित अधूरे विकास कार्यों को पूरा करने की मांग उठाई।
पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि गांव में जलापूर्ती तो हो रही है लेकिन गंदा पानी आता है। शिकायत के बाद भी जलापूर्ती में सुधार नहीं हो रहा है। दूषित पानी पीने से बीमार होने का खतरा रहता है। सीवर की लाइन आधे गांव में ही है। बाकी के लिए सर्वेक्षण होने के बाद भी काम शुरु नहीं हुआ। प्राधिकरण के अधिकारी बजट न होने का बहाना बताते हैं। नाली का पानी सड़क पर आने से गंदगी फैली रहती है। कई जगहों पर नाली भी टूट गई है। कई वर्षों पहले शहर और गांव के कुछ हिस्सें में आरसीसी रोड का निर्माण किया गया था, जो अधूरा पड़ा है। इस तरफ किसी का ध्नान नहीं है। किसानों को आवंटित किए गए 5 प्रतिशत आबादी भूखंड में जाने का रास्ता नहीं है। ऐसे में वहां पर मकान बनाकर रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
निर्दलीय प्रत्याशी मुमताज आलम ने आगे ये भी कि वर्षों का समय बीत जाने के बाद भी गांव की तरफ झांकना भी जरुरी नहीं समझते। मुमताज आलम के अनुसार जनता को भरोसेमंद नेता को वोट करन चाहिए जो उनके लिए रोजगार की गारंटी दे और शिक्षा के क्षेत्र में और बेहतर काम करके दिखाए। गांव के अधूरे पड़े विकास कार्यों को पूरा कराए।
मिडिया से बातचीत के दौरान जब उनसे पूछा गया कि आप भाजपा, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों के सामने ऐसा क्या जनता को पेश करेंगे की वो एक निर्दलिय उम्मीदवार को चुनें। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि वह सिर्फ अपने काम करने के इरादे और विचार लेकर जनता के पास जा रहे हैं, जनता जर्नादन है जो वो चाहेगी वही होगा।
पूरा वीडियो यहां देखें…