उत्तर प्रदेश : किसान के बेटे ने यूपीएससी एग्जाम पास कर हासिल की 239वीं रैंक

कहते है कोई लक्ष्य मनुष्य के साहस से बड़ा नहीं, हारा वही जो लड़ा नहीं। ये कविता बुलंदशहर के ऊंचागांव विकासखंड क्षेत्र के गांव रघुनाथपुर निवासी मुकेश कुमार के बेटे पवन कुमार पर पूरी तरह से फिट बैठती है। क्योंकि बीते दिन आए यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा-2024 रिजल्ट में पवन कुमार ने 239वीं रैंक लाकर ये साबित कर दिया की कोई भी लक्ष्य मनुष्य के साहस से बड़ा नहीं है। बेटे की कामयाबी पर परिवार में जश्न का माहौल है। माता-पिता सहित पूरे परिवार का कहना है कि उन्हें पवन कुमार पर गर्व है, जिसने परिवार के साथ अपने गांव और जिले का नाम रोशन किया है।

 

पिता है किसान
दरअसल, बीते दिन यानी मंगलवार को यूपीएससी-2024 की परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ। इस परीक्षा परिणाम में क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव निवासी पवन कुमार ने 239वीं रैंक प्राप्त कर परिवार व जिले का मान बढ़ाया है। पिता मुकेश कुमार गांव में एक किसान हैं। माता सुमन गृहिणी हैं, जिसकी चार बहने हैं।

 

बता दें अर्पित ने 2017 में नवोदय स्कूल से इंटर की परीक्षा पास की थी। इसके बाद इलाहाबाद से बीए की परीक्षा पास की थी। बाद में दिल्ली एक कोचिंग सेंटर में सिविल सर्विस की तैयारी शुरू कर दी। कुछ विषयों की कोचिंग ली और वेबसाइट की मदद ली। दो साल कोचिंग के बाद अधिकतर समय उन्होंने अपने रूम पर रहकर सेल्फ स्टडी की।

 

पवन कुमार का कहना है कि तीसरे प्रयास में उन्हें यह सफलता मिली है। इस कामयाबी में उन्हें माता-पिता और भाई का भरपूर सहयोग मिला।

 

उधर, पिता मुकेश कुमार का कहना है कि उन्हें बेटे की कामयाबी पर बड़ा अच्छा लग रहा है। मां सुमन खुशी से फूले नहीं समा रही है। मंगलवार उनके घर पर पवन कुमार को बधाई देने व मिठाई खिलाने वालों का देर रात तक सिलसिला चलता रहा।

Web sitesi için Hava Tahmini widget